लंदन में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के लघु कांस्य मॉडल की होगी नीलामी
लंदन में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के लघु कांस्य मॉडल की होगी नीलामी
(अदिति खन्ना)
लंदन, छह दिसंबर (भाषा) मध्य लंदन के एक चौराहे पर स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के लघु कांस्य मॉडल को अगले सप्ताह इंग्लैंड में नीलामी के लिए रखा जाएगा, जिसकी अनुमानित कीमत 6,000 से 8,000 पाउंड के बीच होगी।
प्रतिमा का यह कांस्य लघु मॉडल 27 सेंटीमीटर ऊंचा है।
पोलैंड की मूर्तिकार फ्रेडा ब्रिलियंट द्वारा बनाई गई गांधी की प्रतिमा 1968 से लंदन के ब्लूम्सबरी के टैविस्टॉक स्क्वायर में स्थापित है।
सितंबर में, इसके चबूतरे पर नस्लवाद से प्रेरित नारे लिखे गए थे, हालांकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से पहले समय रहते इसे पूर्व स्थिति जैसा कर दिया गया था।
विल्टशायर के वूली एंड वालिस नीलामी घर ने एक बयान में कहा, ‘‘फ्रेडा ब्रिलियंट के मन में महात्मा गांधी की प्रतिमा बनाने का विचार पहली बार 1949 में आया था, लेकिन 1960 के दशक की शुरूआत तक उन्हें लंदन के टैविस्टॉक स्क्वायर पर इसे बनाने का जिम्मा नहीं मिला।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘शुरू में उन्होंने तीन मुद्राएं बनाईं, एक में गांधी खड़े नजर आ रहे हैं, दूसरी में वह चलते नजर आ रहे हैं, और तीसरी मुद्रा में वह पालथी मारकर बैठे दिख रहे हैं, जो यहां स्थापित की गई।’’
मूर्तिकार ने प्रतिमा की मुद्रा तय करने के बाद, धातु की लघु प्रतिमा बनाई। यह उन दो प्रतिमाओं में से पहली है जो अगले बृहस्पतिवार को नीलामी के लिए पेश की जाएगी। दूसरी लघु प्रतिमा जून 2019 में एक निजी संग्रहकर्ता को 65,000 पाउंड में बेची गई थी।
‘इंडिया लीग’ के सहयोग से निर्मित कांस्य प्रतिमा महात्मा गांधी के उन दिनों की याद दिलाता है जब वह पास के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में कानून के छात्र थे।
भाषा सुभाष धीरज
धीरज

Facebook



