अमेरिका : जेफरी एपस्टीन से संबंधित दस्तावेजों में मीरा नायर का नाम
अमेरिका : जेफरी एपस्टीन से संबंधित दस्तावेजों में मीरा नायर का नाम
(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क, 31 जनवरी (भाषा) अमेरिका के न्याय विभाग की ओर से हाल ही में सार्वजनिक की गई जेफरी एपस्टीन संबंधी फाइलों से पता चलता है कि भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर ने दोषी यौन तस्कर घिसलेन मैक्सवेल के टाउनहाउस में एक फिल्म की ‘‘आफ्टर पार्टी’’ में हिस्सा लिया था।
न्यूयॉर्क शहर के महापौर जोहरान ममदानी की मां नायर का नाम उन ईमेल में से एक में सामने आया है, जो करोड़पति यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित जांच की अतिरिक्त फाइलों का हिस्सा हैं, जिन्हें न्याय विभाग ने शुक्रवार को सार्वजनिक किया।
अमेरिकी प्रचारक पेगी सीगल की ओर से 21 अक्टूबर 2009 को तड़के 5:37 बजे एक ईमेल एड्रेस पर भेजे गए संदेश में लिखा गया, ‘‘अभी-अभी घिसलेन के टाउनहाउस से निकला हूं… फिल्म की ‘आफ्टर पार्टी’ थी। बिल क्लिंटन और जेफ बेजोस भी वहां थे… जीन पिगोजी, निर्देशक मीरा नायर… वगैरह भी। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, महिलाओं को यह काफी पसंद आई… हिलेरी स्वैंक और रिचर्ड गेरे, ब्लूमिंगडेल्स के सस्ते स्पोर्ट्सवियर डिपार्टमेंट में एक बेवकूफी भरी पार्टी में थे… बहुत अजीब था।’’
हालांकि, ईमेल में फिल्म का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन ऐसा लगता है कि सीगल 2009 में बनी फिल्म ‘अमेलिया’ का जिक्र कर रहे थे, जिसका निर्देशन नायर ने किया था।
‘अमेलिया’ अमेरिकी पायलट अमेलिया ईयरहार्ट के जीवन पर आधारित है, जो 1937 में दुनिया का चक्कर लगाने के प्रयास के दौरान प्रशांत महासागर के ऊपर लापता हो गई थीं। इसमें हिलेरी स्वैंक और रिचर्ड गेरे ने अभिनय किया था।
पूरे मामले पर प्रतिक्रिया के लिए ‘पीटीआई-भाषा’ ने नायर को संदेश भेजा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
इन दस्तावेजों को एक कानून के तहत जारी किया गया है, जिसका उद्देश्य यह बताना है कि सरकार को करोड़पति फाइनेंसर द्वारा युवा लड़कियों के यौन शोषण और अमीर और शक्तिशाली लोगों के साथ उसके संबंधों के बारे में क्या जानकारी थी।
डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लांच ने कहा कि विभाग एपस्टीन से संबंधित नवीनतम खुलासे में 30 लाख से अधिक पृष्ठों के दस्तावेज जारी कर रहा है। विभाग की वेबसाइट पर सार्वजनिक की गई इन फाइलों में लाखों पृष्ठों के वे रिकॉर्ड भी शामिल हैं, जिन्हें अधिकारियों ने दिसंबर में दस्तावेजों को सार्वजनिक किए जाने की शुरुआत में रोक दिया था।
भाषा धीरज पारुल
पारुल

Facebook


