वेस्ट प्वाइंट (अमेरिका), 13 जनवरी (एपी) मिसिसिपी राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित एक ग्रामीण इलाके में हिंसक घटना को अंजाम देते हुए छह लोगों की हत्या करने के आरोपी व्यक्ति ने खुद को निर्दोष बताया है। मृतकों में सात वर्षीय बच्ची भी शामिल है।
‘डब्ल्यूटीवीए-टीवी’ की खबर के अनुसार, सोमवार को क्ले काउंटी में एक अदालत की सुनवाई में डारिका एम मूर ने हत्या, प्रथम श्रेणी की हत्या, बच्चे की हत्या का प्रयास, सेंधमारी और मोटर वाहन की चोरी सहित 11 आरोपों में खुद को निर्दोष बताया।
मूर पर हत्या का आरोप है जिसके लिए उसे मृत्युदंड भी दिया जा सकता है इसलिए राज्य कानून के तहत वह जमानत के लिए अयोग्य है। न्यायाधीश ने मूर की मानसिक स्थिति के मूल्यांकन का भी आदेश दिया।
सोमवार देर रात तक अदालत के रिकॉर्ड में मूर की ओर से किसी भी वकील का नाम दर्ज नहीं था जो कि मामले में टिप्पणी कर सके। जिला अटॉर्नी स्कॉट कोलम ने बचाव पक्ष के वकील के बारे में जानकारी मांगने वाले संदेश का भी तुरंत जवाब नहीं दिया।
अधिकारियों ने बताया कि 24 वर्षीय मूर पर शुक्रवार देर रात तीन स्थानों पर अपने पिता, भाई, चाचा, सात वर्षीय चचेरी बहन, एक गिरजाघर के पादरी और पादरी के भाई की हत्या करने का आरोप है। स्थानीय, राज्य और संघीय पुलिस अधिकारियों की भारी तैनाती के बाद मध्यरात्रि से पहले सीडरब्लफ में एक पुलिस नाके पर उसे गिरफ्तार किया गया।
क्ले काउंटी के शेरिफ एडी स्कॉट ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सबूतों और गवाहों से संकेत मिलता है कि मूर ही वह हमलावर था और किसी अन्य के घायल होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी इस घटना को अंजाम देने के उसके मकसद की जांच कर रहे हैं।
जांच अधिकारियों का मानना है कि मूर ने सबसे पहले अपने पिता 67 वर्षीय ग्लेन मूर; अपने भाई 33 वर्षीय क्विंटन मूर और अपने चाचा 55 वर्षीय विली एड गुइन्स की हत्या परिवार के ‘मोबाइल होम’ में की थी।
शेरिफ ने कहा कि मूर ने कथित तौर पर अपने भाई का ट्रक चुराया और कुछ मील दूर अपने रिश्तेदार के घर गया, जहां जबरन घुसकर यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया।
स्कॉट ने बताया कि मूर ने फिर सात वर्षीय बच्ची के सिर पर बंदूक तानी और उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने बच्ची की पहचान मिकिलिया गुइन्स के रूप में की है।
इसके बाद मूर गाड़ी से कथित तौर पर एक छोटे से गिरजाघर एपोस्टोलिक चर्च ऑफ द लॉर्ड जीसस पहुंचा। स्कॉट के अनुसार, वहां उसने एक घर में घुसकर पादरी और उसके भाई की हत्या कर दी और उनकी एक गाड़ी चुरा ली।
स्कॉट ने बताया कि दूसरी गोलीबारी की घटना के साढ़े चार घंटे बाद रात 11 बजकर 24 मिनट पर मूर को एक नाके पर पकड़ लिया गया।
एपी सुरभि वैभव
वैभव