सूडानी अर्धसैनिक बलों के कब्जे वाले अस्पताल में 460 से अधिक लोगों की हत्या: डब्ल्यूएचओ
सूडानी अर्धसैनिक बलों के कब्जे वाले अस्पताल में 460 से अधिक लोगों की हत्या: डब्ल्यूएचओ
काहिरा, 29 अक्टूबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में स्थित एक शहर के अस्पताल में कथित तौर पर 460 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिस पर सप्ताहांत में सूडानी अर्धसैनिक बलों ने कब्जा कर लिया था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने एक बयान में कहा कि उत्तरी दारफुर की प्रांतीय राजधानी अल-फशर स्थित ‘सऊदी मैटरनिटी’ अस्पताल में कथित तौर पर 460 मरीज और उनके तीमारदार मारे गए।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ इन खबरों से ‘स्तब्ध और गहरे सदमे में’ है। गौरतलब है कि 500 दिनों से अधिक की घेराबंदी के बाद शहर पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स ने कब्जा कर लिया है।
एपी संतोष प्रशांत
प्रशांत

Facebook



