पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में झड़पों के बाद कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के 5,500 से अधिक सदस्य गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में झड़पों के बाद कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के 5,500 से अधिक सदस्य गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में झड़पों के बाद कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के 5,500 से अधिक सदस्य गिरफ्तार
Modified Date: October 18, 2025 / 10:26 pm IST
Published Date: October 18, 2025 10:26 pm IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 18 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों इजराइल विरोधी प्रदर्शन की योजना को लेकर हुई हिंसक झड़पों के बाद अब तक एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के 5,500 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों ने पिछले शुक्रवार को फलस्तीन के लोगों के समर्थन में इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के सामने धरना देने के उद्देश्य से एक विरोध मार्च शुरू किया था।

 ⁠

इसके बाद, पाकिस्तानी अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इस्लामाबाद जाने वाली प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया और उनके संचार को बाधित करने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया।

पंजाब पुलिस ने बताया कि लाहौर से लगभग 60 किलोमीटर दूर मुरीदके में इस सप्ताह सोमवार को पुलिस और टीएलपी समर्थकों के बीच हुई झड़पों में पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग मारे गए और 1,600 से अधिक घायल हो गए।

हालांकि, टीएलपी ने दावा किया कि फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त कर रहे ‘‘निहत्थे’’ प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी में उसके दर्जनों समर्थक मारे गए और हजारों लोग घायल हुए।

पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को ‘डॉन’ अखबार को बताया कि प्रांत के विभिन्न हिस्सों से अब तक 5,500 से ज्यादा टीएलपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रवक्ता ने कहा कि टीएलपी प्रमुख साद रिजवी अब तक गिरफ्तारी से बच रहे हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस बीच, मुख्यमंत्री मरियम नवाज के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने टीएलपी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए संघीय सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में