इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 69,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गये : स्वास्थ्य अधिकारी
इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 69,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गये : स्वास्थ्य अधिकारी
खान यूनिस (गाजा पट्टी), आठ नवंबर (एपी) इजराइल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 69,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद से मृतकों की संख्या 69,169 हो गई है तथा 170,685 लोग घायल हुए हैं।
गाजा पट्टी में युद्ध विराम की घोषणा के बाद से मलबे के नीचे शव बरामद होने से मृतकों की संख्या बढ़ रही है।
एपी
देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



