पाकिस्तान में ईशनिंदा के जर्म में मुस्लिम को मौत की सजा

पाकिस्तान में ईशनिंदा के जर्म में मुस्लिम को मौत की सजा

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 03:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर,21अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान की एक अदालत ने पंजाब प्रांत में ईशनिंदा के जुर्म में एक मुस्लिम को बुधवार को मौत की सजा सुनाई और उस पर 3,085 डॉलर का जुर्माना भी लगाया।

लाय्याह जिले के अमीन को कुछ वर्ष पूर्व तब गिरफ्तार किया गया था जब उसके पड़ोसी ने उस पर ईशनिंदा करने का आरोप लगाया था।

लाय्याह की जिला और सत्र अदालत ने अमीन को मौत की सजा सुनाई और उस पर 500,000 पाकिस्तानी रुपये (करीब 3085 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हसनैन रजा ने अभियोजन पक्ष के गवाहों को सुनने के बाद उसे मौत की सजा सुनाई।

इस महीने की शुरुआत में लाहौर उच्च न्यायालय ने ईशनिंदा के जुर्म में मौत की सजा पाए एक ईसाई व्यक्ति को बरी कर दिया था।

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश