म्यामां की अदालत ने महिला पत्रकार को एक और मामले में दोषी करार दिया |

म्यामां की अदालत ने महिला पत्रकार को एक और मामले में दोषी करार दिया

म्यामां की अदालत ने महिला पत्रकार को एक और मामले में दोषी करार दिया

:   Modified Date:  May 31, 2023 / 09:15 PM IST, Published Date : May 31, 2023/9:15 pm IST

बैंकॉक, 31 मई (एपी) सैन्य शासित म्यामां की एक अदालत ने एक महिला पत्रकार को देश के आतंकवाद रोधी कानून का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया है। इसके साथ ही उसकी सजा बढ़कर अब 13 साल हो गई है।

वकील और परिजनों के अनुसार, 34 वर्षीय पत्रकार को अब 10 साल की सजा और सुनाई गई है तथा पिछले साल दिसंबर में सेना विरोधी प्रदर्शन की कवरेज करने के मामले में उसे तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी। उस दौरान वह सेना के एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर घायल भी हो गई थी।

ऑनलाइन ‘म्यांमार प्रेसफोटो एजेंसी’ की वीडियो पत्रकार हमु यदनार खेत मोह मोह तुन को दी गई सजा देश की सत्तारूढ़ सेना द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता के खिलाफ नवीनतम कदम है, जिसने फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार का तख्तापलट करने के बाद स्वतंत्र मीडिया पर रोक लगा दी है।

पेरिस आधारित समूह ‘एशिया-पैसिफिक डेस्क’ के प्रमुख डेनियल बस्टर्ड ने कहा, ‘‘हमू यदनार को 10 साल की अतिरिक्त सजा देकर, जनरल मिन आंग हलिंग के नेतृत्व वाले सैन्य शासन ने म्यामां में पत्रकारों पर किए जाने वाले घोर अत्याचार का फिर से प्रदर्शन किया है।’’

एपी नेत्रपाल देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)