म्यांमा में भूकंप के बाद चिकित्सा आपूर्ति की अत्यधिक आवश्यकता

म्यांमा में भूकंप के बाद चिकित्सा आपूर्ति की अत्यधिक आवश्यकता

म्यांमा में भूकंप के बाद चिकित्सा आपूर्ति की अत्यधिक आवश्यकता
Modified Date: March 30, 2025 / 07:50 pm IST
Published Date: March 30, 2025 7:50 pm IST

बैंकॉक, 30 मार्च (एपी) म्यांमा और थाईलैंड में आए भीषण भूकंप के बाद पिछले दो दिनों में दक्षिण-पूर्व एशिया में लगातार आपातकालीन सहायता पहुंचाई जा रही है।

म्यांमा में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद मलबे से कई और शव बरामद हुए, जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,644 हो गई। इसके अलावा 3,408 लोग घायल हुए और 139 लापता हैं।

भूकंप का केंद्र म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास था, जहां 15 लाख लोग रहते हैं जबकि पड़ोसी थाईलैंड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई।

 ⁠

म्यांमा में आए भूकंप से प्रभावित हुए क्षेत्रों में भोजन, दवाइयां और अन्य महत्वपूर्ण सामान पहुंचा दिया गया है, लेकिन मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि चिकित्सा आपूर्तियों की भारी कमी के कारण बचाव प्रयासों में बाधा आ रही है, जिसमें ‘ट्रॉमा किट’, ‘ब्लड बैग’, ‘एनेस्थेटिक्स’, सहायक उपकरण, आवश्यक दवाएं और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टेंट आदि शामिल हैं।

आईआरसी के म्यांमा निदेशक मोहम्मद रियास ने कहा, ‘‘हमें डर है कि इस भूकंप से हुए विनाश को समझने में हमें कई सप्ताह लग सकते हैं।’’

एपी प्रीति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में