म्यांमा में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, विद्रोही जातीय समूह ने मार गिराने का दावा किया
म्यांमा में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, विद्रोही जातीय समूह ने मार गिराने का दावा किया
बैंकॉक, 11 नवंबर (एपी) म्यांमा के पूर्वी राज्य कयाह में एक सैन्य विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हालांकि, सेना के खिलाफ लड़ रहे एक जातीय समूह ने दावा किया कि उसने विमान को मार गिराया है। समूह के इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकी है।
जातीय सशस्त्र समूह ‘कारेनी नेशनलिटीज डिफेंस फोर्स’ के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसने कयाह राज्य की राजधानी लोइकाव के पास लड़ाई के दौरान सैन्य विमान को मार गिराया।
कयाह राज्य को करेनी नाम से भी जाना जाता है।
म्यांमा की सेना के एक अधिकारी ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की। साथ ही कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों पायलटों की तलाश जारी है।
एपी शफीक सुरेश
सुरेश

Facebook



