ट्रंप की कार्रवाई के चलते डीसी की सड़कों पर नेशनल गार्ड के सदस्यों को जल्द हथियार दिए जाएंगे: सेना

ट्रंप की कार्रवाई के चलते डीसी की सड़कों पर नेशनल गार्ड के सदस्यों को जल्द हथियार दिए जाएंगे: सेना

ट्रंप की कार्रवाई के चलते डीसी की सड़कों पर नेशनल गार्ड के सदस्यों को जल्द हथियार दिए जाएंगे: सेना
Modified Date: August 22, 2025 / 11:25 pm IST
Published Date: August 22, 2025 11:25 pm IST

वाशिंगटन, 22 अगस्त (एपी) अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने आदेश दिया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के अभियान के तहत वॉशिंगटन की सड़कों पर तैनात नेशनल गार्ड के सैनिकों को अब हथियार दिए जाएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय ‘पेंटागन’ ने दी।

रक्षा विभाग ने इस नए कदम या इसकी आवश्यकता के बारे में तुरंत कोई अन्य विवरण नहीं दिया।

यह कदम राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस व्यवस्था में ट्रंप के हस्तक्षेप को और बढ़ाता है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब शहर में लगभग 2,000 नेशनल गार्ड के सदस्य तैनात हैं और इस सप्ताह कई रिपब्लिकन नेतृत्व वाले राज्यों से सैकड़ों सैनिक यहां आने वाले हैं।

 ⁠

पेंटागन और सेना ने पिछले सप्ताह कहा था कि सैनिक अपने पास हथियार नहीं रखेंगे।

इस घटनाक्रम से परिचित एक व्यक्ति ने इस सप्ताह के शुरू में नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया था कि नेशनल गार्ड को हथियारबंद करने के इरादे के बारे में शहर को सूचित कर दिया गया था।

एपी संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में