नाटो चीन को रूस की तरह प्रतिद्वंद्वी के तौर पर नहीं देखता:ब्रिटेन

नाटो चीन को रूस की तरह प्रतिद्वंद्वी के तौर पर नहीं देखता:ब्रिटेन

नाटो चीन को रूस की तरह प्रतिद्वंद्वी के तौर पर नहीं देखता:ब्रिटेन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: June 14, 2021 12:26 pm IST

ब्रसेल्स, 14 जून (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि नाटो के नेता चीन को उस तरह के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर नहीं देखते, जिस तरह से यह सैन्य संगठन रूस को देखता है। हालांकि, वे चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर सतर्क हैं।

जॉनसन ने सोमवार को ब्रसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, ” चीन हमारे जीवन का तथ्य है और नाटो के लिए यह एक नया रणनीतिक विचार है।”

उन्होंने कहा, ” मैं नहीं समझता कि इस समय मौजूद कोई भी व्यक्ति आज चीन के साथ एक नए शीत युद्ध को शुरू करना चाहता है। 30 राष्ट्रों वाले गठबंधन के नेता चुनौतियों को देखते हैं, वे उन चीजों को भी देखते हैं, जिनसे हमें एकजुट होकर निपटना होगा। हालांकि, वे अवसरों को भी देखते हैं और मैं सोचता हूं कि हम इसे साथ मिलकर करने की जरूरत है।”

 ⁠

एपी शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में