नौसेना का लड़ाकू विमान हुआ हादसे का शिकार, एक पायलट की मौत, 7 घायल
Navy fighter plane crashes: कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में नौसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
Comedian Surinder Sharma passed away
कैलिफोर्निया (अमेरिका)। Navy fighter plane crashes: दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में शुक्रवार को नौसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: नाजायज संबंध पर दो महिलाओं ने की युवक की हत्या, लाश को बोरे में बंद कर 40 किमी दूर फेंका
Navy fighter plane crashes : नौसेना ने एक बयान में बताया की ‘नेवल एयर स्टेशन लेमूर’ से एक ‘एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट’ उड़ान भरने के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे सैन बर्नार्डिनो काउंटी में ट्रोना इलाके में नीचे गिर गया। हादसे में जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, 20 लोग घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे
पायलट की पहचान और दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी। ट्रोना, एयर स्टेशन से लगभग 380 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है।
यह भी पढ़ें: Hijab Controversy: हिजाब पहनकर स्कूल पहुंची 6 छात्राएं निलंबित, बार-बार कर रहीं थी दिशानिर्देशों का उल्लंघन
Navy fighter plane crashes : वर्ष 2019 में एक ‘नेवी सुपर हॉर्नेट’ नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान ‘डेथ वैली नेशनल पार्क’ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे पायलट की मौत हो गई और पार्क में मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा चिकनपॉक्स, जानें इसके लक्षण

Facebook



