अफगानिस्तान से करीब 60,000 लोग अमेरिका पहुंचे

अफगानिस्तान से करीब 60,000 लोग अमेरिका पहुंचे

अफगानिस्तान से करीब 60,000 लोग अमेरिका पहुंचे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: September 9, 2021 4:34 pm IST

वाशिंगटन, नौ सितंबर (एपी) अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने बताया कि अफगानिस्तान से लोगों के निकासी अभियान के तहत 17 अगस्त के बाद से देश में करीब 60,000 लोग पहुंच चुके हैं। इस अभियान को औपचारिक रूप से ‘ऑपरेशन अलाइज वेलकम’ के नाम से जाना जाता है।

विभाग ने बुधवार को जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया कि यहां आने वाले 17 प्रतिशत लोग अमेरिकी नागरिक और स्थायी निवासी हैं जो अफगानिस्तान में थे। ये लोग तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद वहां फंस गए थे।

उसने बताया कि बाकी 83 प्रतिशत लोगों में विशेष आव्रजक वीजा वाले लोग भी शामिल है जिन्होंने अमेरिका या नाटो के लिए किसी न किसी रूप में काम किया। साथ ही कई तरह के ‘‘संवदेनशील’’ अफगान नागरिक भी शामिल है जिन्हें तालिबान से खतरा हो सकता था जैसे कि महिलाएं और मानवाधिकार कार्यकर्ता।

 ⁠

डीएचएस मंत्री अलेजांद्रो मेयरकास ने बताया कि बहुत कम लोगों को अमेरिका में प्रवेश से रोका गया है लेकिन उन्होंने इसके बारे में यह बताने से इनकार कर दिया कि ऐसे लोगों की संख्या कितनी है।

एपी गोला मनीषा

मनीषा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में