दर्दनाक सड़क हादसाः ट्रक से एक साथ टकराई चार यात्री बस, 70 लोग घायल, मची चीखपुकार
दर्दनाक सड़क हादसाः ट्रक से एक साथ टकराई चार यात्री बस, 70 लोग घायल, मची चीखपुकार! Nearly 70 injured in Hong Kong accident
Patient died after hit by ambulance
हांगकांग: Nearly 70 injured in Hong Kong accident हांगकांग में एक सड़क सुरंग के पास शुक्रवार को चार यात्री बसों और एक ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें बच्चों समेत करीब 70 लोग घायल हो गए। अधिकतर लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
Read More: परिजनों ने लगाई डांट तो नाबालिग छात्रा ने लगाई छलांग, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
Nearly 70 injured in Hong Kong accident पुलिस ने बताया कि हादसा कॉव्लून के एक आवासीय क्षेत्र लैम टिन में त्सुंग क्वान ओ रोड पर एक सुरंग के प्रवेश द्वार के पास दोपहर के बाद हुआ। करीब 60 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और करीब नौ अन्य को कुछ गंभीर चोटें पहुंची हैं। हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में दमकल कर्मी, चिकित्सकीय कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। बुजुर्ग सहित कुछ घायलों का घटनास्थल पर ही चिकित्सकों ने इलाज किया। उन्होंने बताया कि हादसे के समय प्राथमिक विद्यालय के छात्रों का एक समूह सड़क पर बैठा था और उनमें से भी कुछ के हाथ में चोटें आई हैं।

Facebook



