भारत नीत ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ में आधिकारिक तौर पर शामिल हुआ नेपाल

भारत नीत ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ में आधिकारिक तौर पर शामिल हुआ नेपाल

भारत नीत ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ में आधिकारिक तौर पर शामिल हुआ नेपाल
Modified Date: August 24, 2025 / 11:19 am IST
Published Date: August 24, 2025 11:19 am IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 24 अगस्त (भाषा) नेपाल बड़ी बिल्लियों की सात प्रजातियों के संरक्षण के लिए भारत के नेतृत्व वाली वैश्विक पहल ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ (आईबीसीए) का आधिकारिक तौर पर सदस्य बन गया है। आईबीसीए ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईबीसीए बड़ी बिल्लियों की प्रजातियों के संरक्षण में रुचि रखने वाले 90 देशों का गठबंधन है।

 ⁠

आईबीसीए ने शनिवार को कहा, ‘‘नेपाल ने मसौदा समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इसके साथ ही वह ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ (आईबीसीए) में औपचारिक रूप से शामिल हो गया है।’’

आईबीसीए ने कहा, ‘‘नेपाल में हिम तेंदुए, बाघ और सामान्य तेंदुए पाए जाते हैं और इसके आईबीसीए में शामिल होने से इस प्रजाति के अन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में वैश्विक सहयोग मजबूत होगा।’’

आईबीसीए ने ‘‘साझा पारिस्थितिकी सुरक्षा की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए नेपाल सरकार को बधाई दी है।’’

नेपाल में (अब तक की नवीनतम गणना के अनुसार) 2022 तक बाघ की संख्या लगभग तीन गुना बढ़कर 355 हो गई जो 2009 में मात्र 121 थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ अप्रैल 2023 को कर्नाटक के मैसूर में बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा नामक सात बड़ी बिल्लियों के वैश्विक संरक्षण के लिए ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ (आईबीसीए) की शुरुआत की थी।

भाषा

सिम्मी जोहेब

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में