नेपाल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी चीन के ग्वांगझू के लिए शुरू करेगी सीधी उड़ान

नेपाल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी चीन के ग्वांगझू के लिए शुरू करेगी सीधी उड़ान

नेपाल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी चीन के ग्वांगझू के लिए शुरू करेगी सीधी उड़ान
Modified Date: September 21, 2025 / 03:58 pm IST
Published Date: September 21, 2025 3:58 pm IST

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 21 सिंतबर (भाषा) नेपाल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने राजधानी काठमांडू से चीन के ग्वांगझू के लिए बृहस्पतिवार से सीधी उड़ानें शुरू करने की रविवार को घोषणा की।

नेपाल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन (एनएसी) के प्रवक्ता मनोज कुमार शाह ने बताया कि पहली बार काठमांडू से गुआंगझू के बीच उड़ान सेवा शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि एनएसी इस मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करेगा।

पहली उड़ान बृहस्पतिवार और दूसरी 28 सितंबर को निर्धारित है। एनएसी ने बताया कि इसके बाद हर रविवार, मंगलवार और शनिवार को ग्वांगझू के लिए सीधी उड़ानें होंगी।

एनएसी ने काठमांडू से ग्वांगझू का एकतरफ़ा किराया 30,000 नेपाली रुपये और वापसी का किराया 50,000 नेपाली रुपये तय किया है।

हिमालय एयरलाइंस भी नेपाल से इस मार्ग पर नियमित उड़ानें संचालित कर रही है, जबकि चीनी एयरलाइन कंपनी चाइना सदर्न भी ग्वांगझू-काठमांडू मार्ग पर नियमित उड़ानों का संचालन कर रही है।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में