नेतन्याहू ने मोदी को फोन कर चुनाव में जीत की बधाई दी

नेतन्याहू ने मोदी को फोन कर चुनाव में जीत की बधाई दी

नेतन्याहू ने मोदी को फोन कर चुनाव में जीत की बधाई दी
Modified Date: June 6, 2024 / 11:45 pm IST
Published Date: June 6, 2024 11:40 pm IST

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, छह जून (भाषा) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बृहस्पतिवार को फोन पर बात की और उन्हें आम चुनाव में मिली जीत की बधाई दी। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और निकट भविष्य में उन्हें नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर सहमति जताई।’’

 ⁠

नेतन्याहू ने बुधवार को भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिये मोदी को बधाई दी थी और उम्मीद जताई थी कि भारत-इजराइल संबंध ‘‘नई ऊंचाइयों’’ पर पहुंचेंगे।

नेतन्याहू ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं। यही कामना है कि भारत और इजराइल के बीच दोस्ती नई ऊंचाई की ओर बढ़ती रहे। बधाई हो।’’

मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने लोकसभा चुनाव में 293 सीट पर जीत दर्ज की है।

भाषा

सिम्मी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।