नेपाल में स्थानीय संवत कैलेंडर का नववर्ष मनाया गया

नेपाल में स्थानीय संवत कैलेंडर का नववर्ष मनाया गया

नेपाल में स्थानीय संवत कैलेंडर का नववर्ष मनाया गया
Modified Date: October 22, 2025 / 12:43 pm IST
Published Date: October 22, 2025 12:43 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 22 अक्टूबर (भाषा) नेपाल के लोगों ने बुधवार को स्थानीय संवत कैलेंडर के अनुसार नववर्ष मनाया और इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नेपाल संवत एक स्थानीय कैलेंडर है जो मुख्यतः नेपाल की राजधानी काठमांडू के नेवार समुदाय से संबंधित है।

 ⁠

उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव ने संवत कैलेंडर के वर्ष 1146 की शुरुआत होने पर देश-विदेश में सभी नेपालियों को शुभकामनाएं दीं।

अपने संदेश में उन्होंने शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की और कहा कि नेपाल संवत ने देश में सहिष्णुता, मेल-मिलाप और भाईचारे को बढ़ावा देने में मदद की है।

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस बीच सरकार ने घोषणा की कि इस वर्ष से नेपाली बैंक नोटों पर नेपाल संवत तिथि मुद्रित की जाएगी।

नेवार समुदाय के सदस्यों ने दीपावली त्योहार के चौथे दिन ‘म्ह पूजा’ या आत्म-पूजा भी की। ‘म्ह पूजा’ नववर्ष के साथ मनाया जाता है। ‘म्ह पूजा’ आत्म-जागरूकता से जुड़ी है और कहा जाता है कि यह नए साल में प्रवेश करने से पहले मन और शरीर को शुद्ध करती है।

नेपाल संवत या कैलेंडर वर्ष की शुरुआत काठमांडू के एक व्यापारी शंखधर सख्वा ने 880 ईस्वी में लिच्छवि राजा राघवदेव के शासनकाल के दौरान नेपाल की जनता को कर्ज से मुक्ति दिलाकर की थी।

देश और जनता के प्रति शंखधर सख्वा के योगदान को मान्यता देते हुए सरकार ने नवंबर 1999 में उन्हें राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में