संघर्ष को लेकर अगला कदम ईरानी सरकार पर निर्भर: अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो |

संघर्ष को लेकर अगला कदम ईरानी सरकार पर निर्भर: अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो

संघर्ष को लेकर अगला कदम ईरानी सरकार पर निर्भर: अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो

संघर्ष को लेकर अगला कदम ईरानी सरकार पर निर्भर: अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो
Modified Date: June 22, 2025 / 09:26 pm IST
Published Date: June 22, 2025 9:26 pm IST

वाशिंगटन, 22 जून (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को कहा कि अगला कदम ईरानी सरकार पर निर्भर है।

रुबियो ने सीबीएस के ‘फेस द नेशन’ पर कहा, “अगर शासन शांति चाहता है, तो हम शांति के लिए तैयार हैं। अगर वे कुछ और करना चाहते हैं, तो वे बिल्कुल असुरक्षित हैं। वे अपने स्वयं के हवाई क्षेत्र की भी रक्षा नहीं कर सकते।”

रुबियो ने ईरान को क्षेत्र के उन देशों पर हमलों के खिलाफ भी चेतावनी दी, जहां अमेरिकी सैन्य अड्डे हैं।

उन्होंने कहा, “यही कारण है कि वे (अमेरिकी सेना) वहां हैं। ये सभी ठिकाने वहां इसलिए हैं क्योंकि उन देशों को डर है कि ईरान उन पर हमला करेगा।”

रुबियो ने कहा, “अमेरिकी अड्डे इसलिए हैं क्योंकि वे देश डरे हुए हैं।”

एपी जितेंद्र नरेश

नरेश

लेखक के बारे में