Nightclub roof collapse: नाइट क्लब हादसे में मरने वालों के संख्या 100 के करीब.. कॉन्सर्ट के दौरान गिर पड़ा था छज्जा, 200 से ज्यादा घायल

नाइटक्लब की छत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। राष्ट्रपति अबिनाडर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि सभी बचाव एजेंसियां ​​प्रभावित लोगों की मदद के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘जेट सेट नाइटक्लब में हुये हादसे पर हमें गहरा दुख है। घटना के बाद से हम हर मिनट इस पर नज़र रख रहे हैं।’’

Nightclub roof collapse: नाइट क्लब हादसे में मरने वालों के संख्या 100 के करीब.. कॉन्सर्ट के दौरान गिर पड़ा था छज्जा, 200 से ज्यादा घायल

Nightclub roof collapse Live Updates || Image- World News Tonight file

Modified Date: April 9, 2025 / 01:47 pm IST
Published Date: April 9, 2025 11:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • सैंटो डोमिंगो क्लब हादसे में 98 लोगों की मौत।
  • गवर्नर नेल्सी क्रूज और खिलाड़ी डोटेल की मौत।
  • रूबी पेरेज के कंसर्ट के दौरान छत गिरी।

Nightclub roof collapse Live Updates: सैंटो डोमिंगो: डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी में एक ऐतिहासिक नाइट क्लब की छत गिरने से कम से कम 98 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को नाइट क्लब में हुए एक कार्यक्रम में राजनीतिक नेताओं और खिलाड़ियों समेत विभिन्न हस्तियां शामिल हुई थीं।

Read More: CM Vishnudeo Sai Review Meeting: आज गृह विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम विष्णुदेव साय, नक्सल मोर्चे पर रणनीति और योजनाओं को लेकर होगी चर्चा

आपातकालीन अभियान केंद्र के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने कहा कि बचाव दल सैंटो डोमिंगो में स्थित जेट सेट नामक एक मंजिला नाइट क्लब के मलबे में उन लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिनके जिंदा होने की संभावना है। उन्होंने मंगलवार रात कहा, “हम मलबा हटाकर लोगों की तलाश कर रहे हैं। हम लोगों की तलाश के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।” अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर नेल्सी क्रूज भी शामिल हैं। उन्होंने देर रात 12.49 बजे राष्ट्रपति लुईस अबिनाडर को फोन कर बताया था कि छह गिर गई है और वह फंस गई हैं।

 ⁠

अधिकारियों के मुताबिक बाद में अस्पताल में क्रूज की मौत हो गई है। पूर्व मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल की भी हादसे में मौत हो गई। नाइटक्लब की छत उस समय गिरी, जब मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रही थीं। पेरेज के मैनेजर एनरिक पॉलीनो ने संवाददाताओं को बताया कि उनका (पेरेज का) कंसर्ट सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात से कुछ समय पहले शुरू हुआ था और लगभग एक घंटे बाद नाइटक्लब की छत गिर गई।

Nightclub roof collapse Live Updates: पॉलीनो के मुताबिक, हादसे में पेरेज के संगीत समूह में शामिल सैक्सोफोन वादक की मौत हो गई, जबकि पेरेज सहित अन्य सदस्य घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक झटके में हुआ और शुरू में मुझे लगा कि भूकंप आया है। मैंने एक कोने में जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई।’’ पॉलीनो की शर्ट खून से सनी हुई थी।

राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि सभी बचाव एजेंसियां ​​प्रभावित लोगों की मदद के लिए ‘‘अथक प्रयास’’ कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘हमें जेट सेट नाइटक्लब में हुई त्रासदी पर गहरा दुख है। हादसे के बाद से हम मिनट दर मिनट इससे जुड़ी जानकारी ले रहे हैं।’’ अबिनाडर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और अपनों को खोज रहे लोगों को गले लगाया।

Read Also: Nightclub Roof Collapse: एक झटके में 66 लोगों की दर्दनाक मौत.. नाइटक्लब में मौज मस्ती कर रहे लोगों पर आ गिरा छज्जा, देखें हादसे का Live Video

Nightclub roof collapse Live Updates: नाइटक्लब की छत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। राष्ट्रपति अबिनाडर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि सभी बचाव एजेंसियां ​​प्रभावित लोगों की मदद के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘जेट सेट नाइटक्लब में हुये हादसे पर हमें गहरा दुख है। घटना के बाद से हम हर मिनट इस पर नज़र रख रहे हैं।’’


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown