पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान में नौ आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान में नौ आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान में नौ आतंकवादी मारे गए
Modified Date: July 19, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: July 19, 2025 6:55 pm IST

पेशावर, 19 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान में कम से कम नौ आतंकवादी मारे गए और एक सैन्य अफसर समेत तीन अधिकारी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि हांगू जिले के शिनावारी जरगारी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू किए गए अभियान के दौरान मेजर रैंक का एक सैन्य अधिकारी और पुलिस के दो अफसर घायल हो गए।

पुलिस उप महानिरीक्षक अब्बास मजीद मारवात ने बताया कि अभियान अभी जारी है और इसमें अब तक नौ आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

 ⁠

मारवात ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान जारी है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

संघीय गृह मंत्री सैयद मोहसिन नकवी ने घायल कर्मियों से टेलीफोन पर बातचीत की और उनकी बहादुरी की सराहना की।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में