पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे को लेकर नरमी नहीं बरती जाएगी: सीडीएफ मुनीर
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे को लेकर नरमी नहीं बरती जाएगी: सीडीएफ मुनीर
इस्लामाबाद, आठ जनवरी (भाषा) रक्षा बलों के प्रमुख और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सेना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के खतरे के प्रति नरमी नहीं बरतने की नीति का पालन करती आ रही है।
सेना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुनीर ने लाहौर गैरीसन का दौरा किया जहां उन्हें सैन्य टुकड़ी की परिचालन तत्परता, प्रशिक्षण मानकों और युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए प्रमुख पहलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
सेना ने बताया कि अधिकारियों को संबोधित करते हुए, रक्षा बलों के प्रमुख और सेना प्रमुख फील्ड (सीडीएफ और सीओएएस) ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे के प्रति पाकिस्तान सेना की नरमी नहीं बरतने की नीति पर जोर दिया और बहुआयामी चुनौतियों का सामना करने के लिए अटूट संकल्प की पुष्टि की।’
सेना के मूल मिशन को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बल देश की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और आंतरिक स्थिरता की रक्षा करने के साथ-साथ उत्कृष्टता, अनुशासन और निस्वार्थ राष्ट्रीय सेवा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
भाषा
यासिर नरेश
नरेश

Facebook


