नार्थ कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण और कहा- 'इस मिसाइल के जद में है अमेरिका' | North Korea again did missile test and said

नार्थ कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण और कहा- ‘इस मिसाइल के जद में है अमेरिका’

नार्थ कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण और कहा- 'इस मिसाइल के जद में है अमेरिका'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : July 29, 2017/12:38 pm IST

अमेरिका सहित कई देशों के वॉर्न करने के बावजूद नॉर्थ कोरिया ने फिर एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. इस परीक्षण के बाद जापान और अमेरिका इसकी निंदा की है और नॉर्थ कोरिया के इस कदम को घातक बताया है. 

वहीं नॉर्थ कोरिया ने एक बयान में कहा है कि यह मिसाइल पूरे अमेरिका को अपनी जद में लेती है। इसके बाद ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा है कि नॉर्थ कोरिया द्वारा फिर से किया गया मिसाइल परीक्षण एक महीने के अंदर दूसरा है। यह नॉर्थ कोरिया का लापरवाही और खतरनाक कदम है।

उन्होंने आगे कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स इसकी निंदा करता है और नॉर्थ कोरिया के उस दावे को नकारता है जिसमें वो कहते हैं कि इन परीक्षणों और हथियारों से नॉर्थ कोरिया की सुरक्षा होगी। वास्तव में इनका उल्टा असर होगा।