नॉर्वे में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कई मामले आए

नॉर्वे में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कई मामले आए

  •  
  • Publish Date - December 2, 2021 / 08:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

कोपेनहेगन, दो दिसंबर (एपी) नॉर्वे की राजधानी ओस्लो और इसके आसपास के शहरों में कम से कम 50 लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सभी मामलों का जुड़ाव ओस्लो के एक रेस्तरां से है जहां एक कंपनी ने क्रिसमस की पार्टी दी थी।

ओस्लो नगरपालिका ने एक बयान में कहा, ‘‘संक्रमण के और मामले आने की आशंका है। मरीजों के संपर्क का पता लगाया जा रहा है और संक्रमण को रोकने लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।’’

‘नॉर्वेजियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ’ ने कहा है कि प्रभावित लोग ओस्लो और आसपास के नगरपालिका क्षेत्र में रहते हैं। ओस्लो में संक्रमण का पता लगाने वाली टीम ने संबंधित नगर पालिकाओं से संपर्क किया है। सरकारी एजेंसी ने कहा कि 50 से ज्यादा मामले आए हैं और ज्यादातर लोगों ने टीके की खुराक ले रखी थी। नॉर्वे ने सोमवार को ओमीक्रोन के पहले दो मामलों की पुष्टि की थी।

एपी आशीष नरेश

नरेश