महिला को बाल से खींच कर जमीन पर पटकने के मामले में अधिकारी बर्खास्त

महिला को बाल से खींच कर जमीन पर पटकने के मामले में अधिकारी बर्खास्त

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 04:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

कोलंबिया। दक्षिण कैरोलिना के एक अधिकारी को एक महिला को बाल से खींचकर जमीन पर पटक देने के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। शेरिफ ने इसकी जानकारी दी । रिचलैंड काउंटी के शेरिफ लियोन लॉट ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बारे में उन्हें शिकायत मिली थी ।

पढ़ें- पुलिस द्वारा मुंह ढकने के बाद अश्वेत व्यक्ति की दम घुटने से मौत का वीडियो आया..

लॉट ने बताया कि कुछ विशेष जानकारी हासिल होने के बाद उन्होंने सोमवार को बॉडी कैमरा फुटेज की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अभियोजकों की समीक्षा के बाद कायले ओलिवर (29) को उन्होंने बर्खास्त करने का निर्णय किया। शेरिफ ने कहा कि अधिकारी की यह हरकत अस्वीकार्य है और मैं अपने किसी डिप्टी द्वारा की गयी ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं कर सकता।

पढ़ें- बाइडेन के केनोशा दौरे से पहले कर्फ्यू हटा

‘बॉडी कैमरा’ फुटेज के अनुसार महिला को घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। महिला के हाथ बंधे थे और वह अपना सिर दीवार में मार रही थी, तभी ओलिवर उसके पास गया और बाल से पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया।