बाल्टीमोर में गोलीबारी की घटना में एक की मौत, पांच घायल

बाल्टीमोर में गोलीबारी की घटना में एक की मौत, पांच घायल

बाल्टीमोर में गोलीबारी की घटना में एक की मौत, पांच घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: June 17, 2021 3:19 am IST

बाल्टीमोर (अमेरिका), 17 जून (एपी) बाल्टीमोर में आवासीय क्षेत्र में कुछ हमलावरों ने घरों की ओर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

शहर के पुलिस आयुक्त माइकल हैरिसन ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना पश्चिमी बाल्टीमोर में हुई। बुधवार को दोपहर दो बजे पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली, जब अधिकारी वहां पहुंचे तो दो लोग गोली लगने से घायल पड़े थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया तथा चार अन्य घायल अलग-अलग वाहनों से अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में घायलों में से एक की मौत हो गई।

आयुक्त ने बताया कि अब तक जांचकर्ताओं को यह पता चला है कि यहां पंक्ति में एक साथ कई घर हैं। यहां पर ये छह लोग एक दूसरे के साथ थे जब कम से कम दो से तीन लोग आए और उन्होंने इस क्षेत्र में गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

 ⁠

एपी मानसी निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में