पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: January 5, 2026 / 02:34 pm IST
Published Date: January 5, 2026 2:34 pm IST

पेशावर, पांच जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार को एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

पुलिस के प्रवक्ता कुदरतुल्ला के अनुसार, यह विस्फोट अशांत लक्की मरवत जिले में बेगूखेल रोड पर नवारा खेल इलाके के पास हुआ। वाहन में एक सीमेंट फैक्टरी के कर्मचारी सवार थे, जिसे विस्फोट में निशाना बनाया गया।

अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. किफायत बेट्टानी ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है।

 ⁠

एक अलग बयान में पुलिस ने कहा कि घटना के तुरंत बाद लक्की मरवत के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) नजीर खान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके की घेराबंदी कर व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया।

बयान में डीपीओ के हवाले से कहा गया कि यह “कायराना कृत्य” क्षेत्र की शांति भंग करने के उद्देश्य से किया गया था।

उन्होंने कहा कि पुलिस हाई अलर्ट पर है और जान-माल की सुरक्षा के लिए “सभी संभव कदम” उठाए जा रहे हैं।

पाकिस्तान में 2025 के दौरान भले ही उग्रवादियों की मौतों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर रही, लेकिन उग्रवादी हिंसा में वृद्धि दर्ज की गई। आतंकवादी हमलों में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि आतंकवाद से संबंधित मौतों में 21 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

इस्लामाबाद स्थित ‘पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज’ के आंकड़ों के अनुसार, 2025 में देशभर में कुल 699 आतंकवादी हमले दर्ज किए गए जिनमें कम से कम 1,034 लोगों की जान गई और 1,366 लोग घायल हुए। यह 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से आतंकवाद में लगातार वृद्धि को दर्शाता है।

एक अन्य घटना में रविवार को लक्की मरवत और बन्नू जिलों में अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में यातायात पुलिस के तीन व स्थानीय पुलिस के एक कर्मचारी की मौत हो गई।

भाषा मनीषा खारी

खारी


लेखक के बारे में