यूनिवर्सिटी में खुलेआम छात्र से प्यार का इजहार करना छात्रा को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया में मचा बवाल, प्रशासन ने की ये कार्रवाई | Openly expressing love to a student in the university cost the student dearly, the administration showed both of them the way out

यूनिवर्सिटी में खुलेआम छात्र से प्यार का इजहार करना छात्रा को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया में मचा बवाल, प्रशासन ने की ये कार्रवाई

यूनिवर्सिटी में खुलेआम छात्र से प्यार का इजहार करना छात्रा को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया में मचा बवाल, प्रशासन ने की ये कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : March 14, 2021/2:24 am IST

लाहौर। पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी में एक छात्र और छात्रा को सिर्फ इसलिए विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया क्योंकि छात्रा ने खुलेआम घुटने पर बैठकर साथी छात्र को फूल दिए और फिर छात्र ने उसे गले लगा लिया। कैंपस के भीतर गले लगने और प्रेम प्रस्ताव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया।

ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा ले सकते हैं सीएम शिवराज, सार्थक EduVision-2021 का करेंगे शुभ…

लाहौर विश्वविद्यालय की विशेष अनुशासन समिति ने शुक्रवार को बैठक कर दोनों छात्रों को तलब किया था लेकिन दोनों जब बुलाने के बावजूद नहीं पहुंचे तो समिति ने इस फैसले का ऐलान किया, विश्वविद्यालय के अधिकारिक बयान में समिति द्वारा छात्र और छात्रा को यूनिवर्सिटी से निकालने और दोनों के परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगाने के फैसले की जानकारी साझा की है, यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कहा गया कि, ‘दोनों छात्रों ने गलत व्यवहार किया है और विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है।’

ये भी पढ़ें: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मध्यप्रदेश में आज ​675 नए मरीज मिले, 24 घंट…

वायरल वीडियो में लड़की एक घुटने के बल जमीन पर बैठी और हाथों में गुलाब का गुलदस्ता लिये हुए लड़के को प्रेम प्रस्ताव देती है, लड़का गुलदस्ता लेता है और लड़की को गले लगाता है, आसपास मौजूद छात्र दोनों का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं, सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने ये फैसला लिया है ।