ऑस्कर विजेता अभिनेता जीन हैकमैन, उनकी पत्नी न्यू मेक्सिको स्थित अपने घर में मृत मिले

ऑस्कर विजेता अभिनेता जीन हैकमैन, उनकी पत्नी न्यू मेक्सिको स्थित अपने घर में मृत मिले

ऑस्कर विजेता अभिनेता जीन हैकमैन, उनकी पत्नी न्यू मेक्सिको स्थित अपने घर में मृत मिले
Modified Date: February 27, 2025 / 11:03 pm IST
Published Date: February 27, 2025 11:03 pm IST

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 27 फरवरी (एपी) हॉलीवुड फिल्म ‘द फ्रेंच कनेक्शन’ और ‘अनफॉरगिवन’ में अपनी भूमिकाओं के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित 95 वर्षीय अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बुधवार को न्यू मेक्सिको स्थित अपने घर में मृत मिले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हैकमैन 1960 के दशक से लेकर सिनेमा जगत से संन्यास लेने तक रुपहले पर्दे पर दिखे और उन्होंने अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं।

वह फिल्म जगत के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक थे। उन्होंने दर्जनों फिल्म कीं। उन्हें ‘द फ्रेंच कनेक्शन’ और ‘अनफॉरगिवन’ में उनकी भूमिकाओं के लिए ऑस्कर से नवाज़ा गया था। उन्होंने ‘सुपरमैन’ फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया था।

 ⁠

सांता फे काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डेनिस एविला ने कहा कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब पौने दो बजे घर की जांच करने के अनुरोध पर पुलिस वहां पहुंची।

अधिकारियों ने तलाशी वारंट में लिखा कि हैकमैन, उनकी पत्नी और उनके कुत्ते की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी थी और दंपति के शव अलग-अलग कमरों में थे।

हैकमैन एक कमरे में मृत मिले तथा उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा बाथरूम में मृत मिलीं। अराकावा के शव के पास दवा की एक खुली हुई बोतल और गोलियां बिखरी हुई थीं।

अधिकारियों को उनकी मौत के संबंध में किसी साजिश का संदेह नहीं है, लेकिन उनकी मौत की परिस्थितियों का कोई विवरण भी जारी नहीं किया तथा कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अमेरिकी फिल्मकार कोपोला ने ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा कि वह हैकमैन के निधन पर दुख जताते हैं और सिनेमा जगत में उनके योगदान की सराहना करते हैं।

उन्होंने कहा कि हैकमैन एक महान अभिनेता थे और उनका अभिनय प्रेरणादायक तथा शानदार रहा।

एपी

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में