भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पकड़ने वाला पाक सेना का अधिकारी तालिबान के हमले में मारा गया

भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पकड़ने वाला पाक सेना का अधिकारी तालिबान के हमले में मारा गया

भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पकड़ने वाला पाक सेना का अधिकारी तालिबान के हमले में मारा गया
Modified Date: June 25, 2025 / 07:47 pm IST
Published Date: June 25, 2025 7:47 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 25 जून (भाषा) पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा समूह का एक अधिकारी तालिबानी उग्रवादियों के साथ झड़प में मारा गया, जिसने 2019 में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने का दावा किया था।

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान के अनुसार, 37 वर्षीय मेजर सैयद मुईज अब्बास शाह मंगलवार को अफगानिस्तान की सीमा के पास दक्षिण वजीरिस्तान के सरारोगा इलाके में तालिबानी उग्रवादियों के साथ झड़प में मारे गए।

 ⁠

बयान में कहा गया कि 27 वर्षीय लांस नायक जिब्रानउल्ला की भी इस हमले में मौत हो गई।

इसमें कहा गया कि सेना के जवानों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 11 आतंकवादियों को मार गिराया और सात अन्य घायल हो गए।

मुईज के जनाजे की नमाज रावलपिंडी के चकलाला गैरीसन में पढ़ी गई और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी इसमें शामिल हुए।

स्थानीय मीडिया की खबरों में इस बात का जिक्र किया गया कि मुईज वही अधिकारी थे जिन्होंने अभिनंदन को पकड़ा था और उन्हें भीड़ हिंसा से बचाया था।

‘जियो टीवी’ के साथ मुईज के साक्षात्कार की एक पुरानी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें तब कैप्टन रहे मुईज को अभिनंदन को पकड़ने का विवरण देते हुए देखा जा सकता है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में