पाक अधिकारियों ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा के ईपीटीबी को हस्तांतरण पर फैसले के लिये बनाई समिति |

पाक अधिकारियों ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा के ईपीटीबी को हस्तांतरण पर फैसले के लिये बनाई समिति

पाक अधिकारियों ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा के ईपीटीबी को हस्तांतरण पर फैसले के लिये बनाई समिति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : March 1, 2022/4:09 pm IST

पेशावर, एक मार्च (भाषा) पाकिस्तानी अधिकारियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 100 साल से भी ज्यादा पुराने एक गुरुद्वारे के उचित रखरखाव व संरक्षण के लिए उसे इवेक्यूई प्रॉपर्टी ट्रस्ट बोर्ड (ईपीटीबी) को हस्तांतरित करने के संबंध में फैसले के वास्ते एक संयुक्त समिति बनाई है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय सरकार द्वारा गठित समिति अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने और अधिकारियों को सौंपने से पहले मनसेहरा जिले के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे का दौरा करेगी।

19वीं शताब्दी की शुरुआत में निर्मित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे को वास्तुशिल्प की उत्कृष्ट कृति के रूप में जाना जाता है। फिलहाल इसमें एक सार्वजनिक पुस्तकालय है और इस पर 1999 से मनसेहरा के ‘टाउन म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन’ (टीएमए) का कब्जा है।

ईपीटीबी अधिकारियों ने अब खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय सरकार से गुरुद्वारा को उचित संरक्षण के लिए बोर्ड को सौंपने की लिखित में मांग की है।

ईपीटीबी एक वैधानिक बोर्ड है जो उन हिंदुओं और सिखों की धार्मिक संपत्तियों और तीर्थस्थलों का प्रबंधन करता है जो विभाजन के बाद भारत चले गए थे।

अधिकारी ने कहा कि स्थानीय परिषद बोर्ड के उप सचिव जहीर खान और मनसेहरा तहसील के प्रशासक बशारत खान की समिति का गठन ईपीटीबी के अनुरोध पर किया गया था।

भाषा

प्रशांत मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)