पाकिस्तान: कुर्रम जिले में सहायता काफिले पर हमले में एक व्यक्ति की मौत, 15 लोग घायल |

पाकिस्तान: कुर्रम जिले में सहायता काफिले पर हमले में एक व्यक्ति की मौत, 15 लोग घायल

पाकिस्तान: कुर्रम जिले में सहायता काफिले पर हमले में एक व्यक्ति की मौत, 15 लोग घायल

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 01:10 AM IST
,
Published Date: February 18, 2025 1:10 am IST

पेशावर, 17 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हिंसा प्रभावित कुर्रम जिले की ओर जा रहे सहायता काफिले पर सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा किये गये हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सड़क मार्ग से कुर्रम तक आवश्यक आपूर्ति ले जा रहे काफिले पर ओचित क्षेत्र के पास घात लगाकर हमला किया गया, जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए, जिसमें चार ट्रक चालक और एक पुलिसकर्मी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि बागान, ओचित, मंडोरी, दाद कमर और चार खेल सहित कई स्थानों पर हमला हुआ, जिस कारण अधिकारियों को एहतियात के तौर पर 64 वाहनों के काफिले को वापस हंगू की ओर मोड़ना पड़ा।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)