Pakistan Afghanistan War News: आठ अफगानिस्तानी क्रिकेटरों की दर्दनाक मौत.. एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ 48 घंटों के लिए सीजफायर तय..
इस अभियान के कारण हजारों अफगान नागरिक अपने देश लौटने को मजबूर हो गए हैं। पाकिस्तान का कहना है कि बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे लोगों की मौजूदगी उसकी सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है, जबकि संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने इस कदम पर चिंता जताई है।
Pakistan Afghanistan War News || Image- IBC24 News File
- पाक-अफगान सीमा पर बढ़ा तनाव
- 48 घंटे का युद्धविराम लागू
- पाकिस्तान ने 28 शिविर किए बंद
Pakistan Afghanistan War News: काबुल: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच 48 घंटे के युद्धविराम की सहमति बनी है। इस बीच, तालिबान ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया है। अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक के आरोपों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। बताया जा रहा है कि कल पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में 8 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने काबुल और कंधार पर भी हवाई हमला किया था।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, आगे देखिए दूसरी बड़ी खबरें#PakistanAfghanistanConflict #LatestNews #BreakingNews
— IBC24 News (@IBC24News) October 18, 2025
पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों के शिविर किए बंद
Pakistan Afghanistan War News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगान शरणार्थियों के 28 और शिविर बंद करा दिए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस्लामाबाद ने अवैध विदेशी प्रवासियों के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई तेज कर दी है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पेशावर में आठ, नौशेरा में तीन, हंगू में पांच, कोहाट में चार और मर्दान में दो शिविर बंद कराए गए हैं।
इसी तरह स्वाबी में दो, बुनेर में एक और दीर जिलों में तीन शिविर बंद कराए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे शरणार्थी शिविरों को पहले दिए गए सभी वाहन, उपकरण और अन्य सुविधाएं संबंधित जिला प्रशासन को लौटा दें।
17 लाख से अधिक अफगान शरणार्थी पाकिस्तान में रह रहे
Pakistan Afghanistan War News: इससे पहले, प्रांत के डेरा इस्माइल खान, लक्की मरवत और हरिपुर समेत अन्य जिलों में शिविरों को बंद कराने के लिए इसी तरह की अधिसूचनाएं जारी की गई थीं। पाकिस्तान में 17 लाख से अधिक पंजीकृत अफगान शरणार्थी रह रहे हैं, जिनमें से कई बिना दस्तावेजों के हैं। सरकार ने हाल ही में सुरक्षा और आर्थिक चिंताओं का हवाला देते हुए एक बड़े निर्वासन अभियान की शुरुआत की थी।
इस अभियान के कारण हजारों अफगान नागरिक अपने देश लौटने को मजबूर हो गए हैं। पाकिस्तान का कहना है कि बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे लोगों की मौजूदगी उसकी सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है, जबकि संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने इस कदम पर चिंता जताई है।
READ MORE: भाजपा सरकार का दिवाली तोहफा.. पूरी तरह माफ़ किया पानी बिल और अवैध कनेक्शन का जुर्माना..

Facebook



