पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तानी वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त

पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तानी वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त

पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तानी वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त
Modified Date: April 16, 2025 / 03:40 pm IST
Published Date: April 16, 2025 3:40 pm IST

लाहौर, 16 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) का प्रशिक्षण विमान मिराज वी. आरओएसई मंगलवार को लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में वेहारी जिले के उपनगरीय क्षेत्र रत्ता टिब्बा के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

अधिकारी ने बताया, ‘विमान ने वेहारी शहर के पास थिंगी हवाई अड्डे से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद यह एक तेल डिपो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, दुर्घटना में न तो कोई हताहत हुआ और न ही किसी इमारत को कोई नुकसान पहुंचा।’

 ⁠

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी, जिसके बाद मैदान में धुएं का गुबार छा गया और फिर बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे।

‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर में बताया गया है कि दोनों पायलटों को मामूली चोट आईं और उन्हें सेना के हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया।

खबर में कहा गया है, ‘पीएएफ विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में