पाकिस्तान में फिर छाया संकट का बादल, इस शहर कई इलाकों में बिजली गुल
पाकिस्तान में फिर छाया संकट का बादल, इस शहर कई इलाकों में बिजली गुल ! Pakistan blackout light go off in big cities
नई दिल्ली। Pakistan blackout light go off in big cities संकट की मार झेल रहे पाकिस्तान पर एक बार फिर समस्या से जुझते दिख रही है। यहां कराची शहर में पूरा बिजली गुल हो गया है। यहां कई इलाकों में भारी बिजली कटौती हो गई। यहां हाई टेंशन ट्रांसमिशन केबल ट्रिप हो गई थी जिसकी वजह से बिजली की कटौती करनी पड़ी है।
Pakistan blackout light go off in big cities यहां हालत इतन बदतर हो गया है कि लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भटक रहे हैं। ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिप होने के कारण कराची का लगभग 40 प्रतिशत हिस्से में पूरी तरह से अंधेरा छा गया था। जानकारी के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में नुमाइश चौरंगी, सदर, लाइन्स एरिया, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए), पंजाब कॉलोनी, गुलिस्तान-ए-जौहर, कोरंगी शामिल हैं।
Read More: आज से शुरू होगी महाविद्यालयों की परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने उठाया ये कदम
इससे पहले जनवरी में भी, नेशनल ग्रिड में फ्रीक्वेंसी में उतार-चढ़ाव के कारण पाकिस्तान में गंभीर बिजली संकट देखने को मिला था जिसकी वजह से कराची अंधेरे में डूब गया था।

Facebook



