पाकिस्तान में बस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत

पाकिस्तान में बस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत

पाकिस्तान में बस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: June 11, 2021 8:06 am IST

कराची, 11 जून (भाषा) पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को तेज गति से जा रही एक बस के पलटने से 18 लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गए। मीडिया ने यह खबर दी।

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, बस वाध से दादू की तरफ जा रही थी और यह घटना प्रांत के खुजदार जिले के खोरी में हुई। मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद बचाव कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

घायलों को टीचिंग हॉस्पिटल खुजदार ले जाया गया जहां तीन और लोगों की मौत हो गयी और मृतक संख्या बढ़कर 18 हो गयी। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर हैं। सूत्रों ने समाचार चैनल को बताया कि यात्री बस के तेज गति से चलने के दौरान ड्राइवर का वाहन पर संतुलन नहीं रहा और इस कारण यह हादसा हुआ।

 ⁠

इससे पहले 31 मई को पंजाब प्रांत के खानेवाल में एक यात्री बस के पलटने और फिसलकर पुल से नीचे गिर जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 अन्य घायल हो गये थे। पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं और अधिकतर हादसे लापरवाही से वाहन चलाने, पुराने एवं जर्जर हालत वाले वाहनों और खराब सड़कों के चलते होते हैं।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में