पाकिस्तान : मुख्यमंत्री मरियम ने पिता नवाज शरीफ को एलएएचआर का प्रमुख नियुक्त किया

पाकिस्तान : मुख्यमंत्री मरियम ने पिता नवाज शरीफ को एलएएचआर का प्रमुख नियुक्त किया

पाकिस्तान : मुख्यमंत्री मरियम ने पिता नवाज शरीफ को एलएएचआर का प्रमुख नियुक्त किया
Modified Date: March 20, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: March 20, 2025 5:28 pm IST

(एम. जुल्करनैन)

लाहौर, 20 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पंजाब प्रांत में अपनी बेटी मरियम नवाज की सरकार में एक नई जिम्मेदारी मिली है।

पंजाब सरकार ने तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ को लाहौर विरासत पुनरुद्धार प्राधिकरण (एलएएचआर) का प्रमुख संरक्षक नियुक्त किया है। नवाज अब लाहौर में औपनिवेशिक युग की कई इमारतों के पुनरुद्धार की निगरानी करेंगे।

 ⁠

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष पर कटाक्ष किया और उन्हें सरकारी ‘‘नौकरी’’ पाने के लिए बधाई दी।

विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता शौकत बसरा ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वर्ष 2024 के चुनावों में अपनी पार्टी की अपमानजनक हार के बाद नवाज शरीफ एक सेवानिवृत्त जीवन जी रहे थे। इमरान खान का जनादेश छीन लिया गया तथा नवाज और जरदारी की पार्टियों को दे दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब, नवाज की बेटी एवं पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम ने उन्हें करने के लिए कुछ काम दिया है। नवाज के स्वास्थ्य के लिए यह बेहतर होगा कि वह एक सेवानिवृत्त राजनेता के रूप में पुरानी इमारतों के पुनरुद्धार के काम में खुद को व्यस्त रखें।’’

पंजाब सरकार ने 100 से अधिक इमारतों को ‘‘ऐतिहासिक विरासत स्थलों’’ के रूप में वर्गीकृत किया है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में