पाकिस्तान ‘निरंतर शत्रुता’ में विश्वास नहीं रखता: इशाक डार ने भारत को दिए संदेश में कहा

पाकिस्तान ‘निरंतर शत्रुता’ में विश्वास नहीं रखता: इशाक डार ने भारत को दिए संदेश में कहा

पाकिस्तान ‘निरंतर शत्रुता’ में विश्वास नहीं रखता: इशाक डार ने भारत को दिए संदेश में कहा
Modified Date: June 26, 2024 / 12:13 am IST
Published Date: June 26, 2024 12:13 am IST

इस्लामाबाद, 25 जून (भाषा) पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को भारत को भेजे एक ‘‘सकारात्मक संदेश’’ कहा कि उनका देश ‘‘निरंतर शत्रुता’’ में विश्वास नहीं रखता है और नयी दिल्ली में नवनिर्वाचित सरकार से इस्लामाबाद के साथ अपने भविष्य के संबंधों पर ‘‘गंभीर चिंतन’’ करने का आग्रह किया।

‘इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज इस्लामाबाद’ (आईएसएसआई) में एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ‘‘अच्छे पड़ोसियों वाले संबंध’’ चाहता है।

डार ने कहा, ‘‘हमारे पूर्वी क्षेत्र में भारत के साथ संबंध ऐतिहासिक रूप से अशांत रहे हैं। पाकिस्तान निरंतर शत्रुता में विश्वास नहीं रखता। हम आपसी सम्मान, संप्रभु समानता और लंबे समय से जारी जम्मू-कश्मीर विवाद के न्यायोचित और शांतिपूर्ण समाधान के आधार पर भारत के साथ अच्छे पड़ोसियों वाले संबंध चाहते हैं।’’

 ⁠

भाषा

खारी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में