पाकिस्तान, मिस्र आर्थिक व रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हुए

पाकिस्तान, मिस्र आर्थिक व रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हुए

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 08:50 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 30 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान और मिस्र ने कई सालों से ठंडे पड़े रिश्तों को नयी गर्माहट देते हुए रविवार को आर्थिक, वाणिज्यिक, सांस्कृतिक और रक्षा क्षेत्रों में रिश्ते मजबूत करने पर सहमति जताई।

दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शनिवार को इस्लामाबाद पहुंचे मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के साथ चर्चा की।

दोनों पक्षों ने गाजा और सूडान में संघर्ष, ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर विवाद और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों सहित कई मुद्दों पर बातचीत की।

संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डार ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान-मिस्र संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की 2010 से कोई बैठक नहीं हुई है, और न ही दोनों देशों ने द्विपक्षीय राजनीतिक परामर्श किया है।

डार पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री भी हैं।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक परामर्श 2026 की पहली तिमाही में आयोजित किया जाएगा।

डार ने कहा कि दोनों पक्ष व्यापार संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं और पाकिस्तान व्यापारिक समुदाय को वीजा देने में तेजी लाकर द्विपक्षीय वाणिज्यिक भागीदारी बढ़ाने के लिए मिस्र के साथ 250 व्यापारिक घरानों की सूची साझा करेगा।

उप प्रधानमंत्री ने कहा, “इन व्यवसायों को द्विपक्षीय वाणिज्यिक भागीदारी बढ़ाने के लिए सुविधा और समर्थन दिया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि तीन महीने बाद 250 की पहली सूची को बढ़ाकर 500 कर दिया जाएगा।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश