पाकिस्तान : इमरान खान ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बाजवा के खिलाफ ‘आंतरिक सैन्य जांच’ की मांग की |

पाकिस्तान : इमरान खान ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बाजवा के खिलाफ ‘आंतरिक सैन्य जांच’ की मांग की

पाकिस्तान : इमरान खान ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बाजवा के खिलाफ ‘आंतरिक सैन्य जांच’ की मांग की

:   Modified Date:  February 12, 2023 / 11:32 PM IST, Published Date : February 12, 2023/11:32 pm IST

इस्लामाबाद, 12 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनकी सरकार गिराने में पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा की भूमिका की सेना द्वारा ‘‘आंतरिक जांच’’ कराने की मांग की है। खान ने यह मांग बाजवा के कथित ‘कबूलनामे’ के बाद की है।

शुक्रवार को प्रसारित ‘वॉयस ऑफ अमेरिका उर्दू’ के साथ साक्षात्कार में खान ने एक बार फिर कहा, ‘‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएलएन -एन), पीडीएम (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) और सत्ता प्रतिष्ठान सब एक तरफ खड़े हैं… इन सब ने मिलकर हमारी सरकार को हटा दिया और जनरल बाजवा ने सरकार गिराने की बात तब स्वीकार की जब उन्होंने एक पत्रकार को अपना बयान दिया कि किन कारणों से सरकार को हटाया गया।’’

उन्होंने हाल में एक स्तंभ में प्रकाशित जनरल बाजवा की टिप्पणी का हवाला दिया। इसमें बाजवा ने कहा कि उनका ‘‘अपराध’’ खान की सरकार को बचाने के लिए आगे नहीं आना है। उन्हें यह कहते हुए भी उद्धृत किया गया था कि ‘‘ये लोग (खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) देश के लिए खतरनाक हैं’’।

भाषा सुरभि धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers