पाकिस्तान: इमरान खान ने सेना से बातचीत करने की इच्छा जताई

पाकिस्तान: इमरान खान ने सेना से बातचीत करने की इच्छा जताई

पाकिस्तान: इमरान खान ने सेना से बातचीत करने की इच्छा जताई
Modified Date: July 30, 2024 / 07:51 pm IST
Published Date: July 30, 2024 7:51 pm IST

इस्लामाबाद, 30 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को सेना के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई। खान अपने साथ ही पत्नी और वरिष्ठ पार्टी नेताओं पर लगाए गए कई आरोपों के कारण मुश्किलों से घिरे हुए हैं।

रावलपिंडी की अदियाला जेल में अपने खिलाफ एक मामले की सुनवाई के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए 71 वर्षीय खान ने सेना के साथ बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की और स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी प्रतिष्ठान (सेना) पर आरोप नहीं लगाया, बल्कि रचनात्मक आलोचना की।

‘ द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक क्रिकेट से राजनीति में आए खान ने सेना की तुलना घर के बिगड़ैल बच्चे से करते हुए कहा कि जिस तरह एक बिगड़ैल बच्चे की आलोचना की जाती है, उसी तरह सेना की भी आलोचना की जाती है और आलोचना लोकतंत्र का सार है।

 ⁠

खान ने यह बात ऐसे समय में कही है जब उनकी पत्नी बुशरा बीबी को मंगलवार को 11 मामलों में संदिग्ध के तौर पर नामजद किया गय। इन मामलों में पिछले साल नौ मई को सेना मुख्यालय पर हुए हमले का एक मामला भी शामिल है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक ने आतंकवाद निरोधक अदालत का भी दरवाजा खटखटाया और पिछले साल नौ मई के दंगों से जुड़े 12 मामलों में जमानत देने का अनुरोध किया है।

खान को कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले एक साल से रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में रखा गया है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी उनके साथ जेल में बंद हैं।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में