पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी ने उन्हें तत्काल जेल से रिहा करने की मांग की
पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी ने उन्हें तत्काल जेल से रिहा करने की मांग की
इस्लामाबाद, 29 अगस्त (भाषा) इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में तीन साल की सजा को निलंबित करने के बाद जेल में बंद खान की तत्काल रिहाई की मांग की।
इस महीने की शुरुआत में खान को लाहौर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह पंजाब प्रांत की अटक जेल में हैं।
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक और न्यायमूर्ति तारिक महमूद जहांगीरी की खंडपीठ ने तोशाखाना मामले में खान (70) की तीन साल की सजा को निलंबित कर दिया और उन्हें जेल से रिहा करने का आदेश दिया है।
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘पीटीआई’ ने मांग की कि खान को मंगलवार को ही जेल से रिहा किया जाना चाहिए।
‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार पार्टी द्वारा ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वकीलों को आईएचसी के बाहर “रिहा करो” के नारे लगाते हुए देखा गया है।
पीटीआई के वकील शोएब शाहीन ने कहा कि खान को जितने दिन तक सलाखों के पीछे रखा गया, उतने दिन के लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्हें पांच अगस्त को जेल में डाल दिया गया था।
पीटीआई के सूचना सचिव रऊफ हसन के अनुसार, तोशाखाना मामले में उनकी सजा के निलंबन के बाद किसी अन्य मामले में खान की गिरफ्तारी ‘गलत इरादों और दुर्भावना से पूर्ण’ होगी।
भाषा जोहेब माधव
माधव

Facebook



