पाकिस्तान में मंत्री कोविड का टीका लगवाने के लिए लोगों को कर रहे प्रोत्साहित | Pakistan minister encourages people to get covid vaccinated

पाकिस्तान में मंत्री कोविड का टीका लगवाने के लिए लोगों को कर रहे प्रोत्साहित

पाकिस्तान में मंत्री कोविड का टीका लगवाने के लिए लोगों को कर रहे प्रोत्साहित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : July 11, 2021/3:13 pm IST

इस्लामाबाद, 11 जुलाई (एपी) पाकिस्तान के योजना मंत्री असद उमर देश के 2.7 करोड़ ऐसे नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है।

असद उमर देश में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए गठित राष्ट्रीय निकाय के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा कि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को अधिक खतरा है।

उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान में उस आयु वर्ग के 56 लाख या 20.6 प्रतिशत लोगों ने टीके की कम से कम एक खुराक ली है। निकाय ने संक्रमण दर में मामूली वृद्धि दर्ज करते हुए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा है।

अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान में इस बीमारी के कारण 27 और मरीजों की मौत हो गयी। वहीं, संक्रमण के 1,980 नए मामले सामने आए। इससे देश में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या 22582 हो गई, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 973,284 तक पहुंच गई।

एपी अविनाश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)