पेशावर, 14 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान में अप्रैल 2025 से अब तक लगभग 10 लाख अफगान नागरिकों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
अफगान शरणार्थियों को उनके देश वापस भेजने के प्रयास 2023 में शुरू हुए थे, जब पाकिस्तानी सरकार ने सभी अवैध विदेशियों को निष्कासित करने की घोषणा की थी।
खैबर पख्तूनख्वा गृह विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2025 से अब तक प्रांत की विभिन्न सीमाओं के रास्ते कुल 9,88,812 अफगान नागरिकों को उनको देश भेजा जा चुका है।
आंकड़ों के मुताबिक, पंजीकरण प्रमाणपत्र (पीओआर) कार्ड धारक 2,30,470 लोगों को उनके देश भेजा गया, जबकि अफगान सिटिजन कार्ड (एसीसी) धारक 71,570 अफगानी नागरिकों को भी उनके देश लौटाया गया।
इसके अलावा, पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे 6,86,772 अफगान नागरिकों को निर्वासित किया गया है।
भाषा खारी प्रशांत
प्रशांत