पाकिस्तान रक्षा सुधारों के तहत नया पद सृजित करने की योजना बना रहा
पाकिस्तान रक्षा सुधारों के तहत नया पद सृजित करने की योजना बना रहा
इस्लामाबाद, सात नवंबर (भाषा) पाकिस्तान तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय और एकीकृत कमान सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख रक्षा सुधारों के तहत ‘‘रक्षा बलों के कमांडर’’ (सीडीएफ) का नया पद सृजित करने की योजना बना रहा है। शुक्रवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
‘द न्यूज’ ने सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में बताया कि अनुच्छेद 243 में प्रस्तावित संशोधन के तहत नए सीडीएफ के पद पर विचार किया जा रहा है।
खबर के अनुसार, यह कदम मई में पाकिस्तान और भारत के बीच हुए चार दिवसीय संघर्ष से मिले सबक और आधुनिक युद्ध की बदलती प्रकृति से प्रेरित बताया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।
इन हमलों के कारण चार दिनों तक भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के साथ समाप्त हुईं।
एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने पिछले महीने कहा था कि भारत के हमलों में अमेरिकी एफ-16 विमान समेत कम से कम 12 पाकिस्तानी सैन्य विमान नष्ट हो गए या क्षतिग्रस्त हो गए।
भारत का कहना है कि मई में भारतीय सेना द्वारा विभिन्न पाकिस्तानी सैन्य ढांचों पर बमबारी के बाद पाकिस्तान ने संघर्ष समाप्त करने का अनुरोध किया था।
संघर्ष के तुरंत बाद, पाकिस्तान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को ‘फील्ड मार्शल’ के पद पर पदोन्नत कर दिया, जिससे वह देश के इतिहास में इस पद पर पदोन्नत होने वाले दूसरे शीर्ष सैन्य अधिकारी बन गये थे।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि सशस्त्र बलों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है।
विदेश मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को कहा था कि सरकार जल्द ही संसद में 27वां संविधान संशोधन पेश करेगी।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने संविधान के अनुच्छेद 243 में संशोधन के लिए सशर्त समर्थन देने का संकेत दिया है।
भाषा
देवेंद्र अविनाश
अविनाश

Facebook



