पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरु नानक जयंती की बधाई दी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरु नानक जयंती की बधाई दी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरु नानक जयंती की बधाई दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: November 30, 2020 4:14 pm IST

इस्लामाबाद, 30 नवम्बर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को देश के धार्मिक अल्पसंख्यकों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार उनके पवित्र स्थलों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गुरु नानक देव की 551वीं जयंती के मौके पर सिख समुदाय को बधाई दी।

सरकारी रेडियो पाकिस्तान द्वारा साझा किये गये एक वीडियो संदेश में खान ने कहा, ‘‘मैं बाबा गुरु नानक की 551वीं जयंती के मौके पर पूरे सिख समुदाय को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं सिख समुदाय को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पाकिस्तान में उनके दो पवित्र स्थलों ननकाना साहिब और करतारपुर को सुरक्षित रखा जायेगा और उन्हें सभी संभव सुविधाएं दी जायेगी।’’

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पंजा साहिब में पवित्र स्थल पर आने वाले सिख तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हसन अब्दाल रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से पुनर्निर्माण किया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे स्टेशन पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।’’

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में