पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों को कोविड-19 की चौथी लहर को लेकर आगाह किया | Pakistan Prime Minister Imran Khan warns people about fourth wave of Covid-19

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों को कोविड-19 की चौथी लहर को लेकर आगाह किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों को कोविड-19 की चौथी लहर को लेकर आगाह किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : July 8, 2021/6:55 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, आठ जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को चेताया कि अगर घातक बीमारी कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया तो पाकिस्तान में कोरोना वायरस की चौथी लहर आ सकती है। देश में इस महामारी से 22,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है।

इस सप्ताह कोविड​​-19 के नए मामलों की संख्या में अधिक वृद्धि होने के मद्देनजर खान ने लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड​​-19 का डेल्टा स्वरूप पाकिस्तान में अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने और मौतों की दर को बढ़ा सकता है। उन्होंने इसके लिए अफगानिस्तान और इंडोनेशिया का उदाहरण दिया जो वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण परेशान हैं।

खान ने लोगों से प्रशासन के साथ अपना सहयोग जारी रखने और सभी जगहों पर मास्क पहनने की अपील की।

उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की।

पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,683 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमण के कुल 9,67,633 मामले हो गए हैं।

भाषा कृष्ण नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)