ट्रंप से मिलने के लिए वाशिंगटन जाएंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज
ट्रंप से मिलने के लिए वाशिंगटन जाएंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज
इस्लामाबाद, 24 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बृहस्पतिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए न्यूयॉर्क से वाशिंगटन जाएंगे। दोनों पक्ष अपने द्विपक्षीय संबंधों को फिर से स्थापित करने के लिए नए सिरे से प्रयास कर रहे हैं।
शहबाज संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में हैं। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र ने बुधवार को राजनयिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए न्यूयॉर्क से वाशिंगटन की संक्षिप्त यात्रा करेंगे।
खबर में कहा गया है कि वह उसी दिन यूएनजीए के अपने कार्यक्रम को जारी रखने के लिए न्यूयॉर्क लौट आएंगे।
जुलाई 2019 के बाद से यह अमेरिकी राष्ट्रपति और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात होगी। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी।
ट्रंप के पहले कार्यकाल के बाद राष्ट्रपति बने जो बाइडेन ने पाकिस्तान को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था और किसी भी प्रधानमंत्री से फोन पर बात तक नहीं की थी।
हालांकि, जनवरी में राष्ट्रपति ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में नाटकीय व अप्रत्याशित बदलाव आया है।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



