पाकिस्तान इमरान खान की ‘अमानवीय’ हिरासत समाप्त करे : संरा विशेषज्ञ

पाकिस्तान इमरान खान की ‘अमानवीय’ हिरासत समाप्त करे : संरा विशेषज्ञ

पाकिस्तान इमरान खान की ‘अमानवीय’ हिरासत समाप्त करे : संरा विशेषज्ञ
Modified Date: December 13, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: December 13, 2025 8:27 pm IST

इस्लामाबाद, 13 दिसंबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र के एक विशेषज्ञ ने पाकिस्तान सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की ‘‘अमानवीय और अपमानजनक हिरासत स्थितियों’’ की खबरों के समाधान के लिए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने का आह्वान किया है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यातना पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिवेदक एलिस जिल एडवर्ड्स ने शुक्रवार को कहा कि लंबे समय तक या अनिश्चितकालीन एकांत कारावास अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के तहत निषिद्ध है, और जब यह 15 दिनों से अधिक समय तक चलता है, तो मनोवैज्ञानिक यातना का एक रूप ले लेता है।

एडवर्ड्स ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तानी अधिकारियों का आह्वान करती हूं कि वे यह सुनिश्चित करें कि खान की हिरासत की शर्तें अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और मानकों के पूरी तरह से अनुरूप हों।’’

 ⁠

खान (73) कई मामलों में अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

एडवर्ड्स ने कहा, ‘‘खान की एकांत कारावास की सजा को बिना किसी देरी के समाप्त किया जाना चाहिए। यह न केवल गैरकानूनी है, बल्कि लंबे समय तक एकांतवास में रखने से उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ सकते हैं।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में